स्लोवेनिया के चैलेंजर टूर में ईरानी महिला धाविका ने मारी बाज़ी+ तस्वीरें
(last modified 2024-06-20T07:46:20+00:00 )
Jun २०, २०२४ १३:१६ Asia/Kolkata
  • स्लोवेनिया के चैलेंजर टूर में ईरानी महिला धाविका ने मारी बाज़ी
    स्लोवेनिया के चैलेंजर टूर में ईरानी महिला धाविका ने मारी बाज़ी

पार्सटुडे- ईरान की ओलंपिक धाविका ने स्लोवेनिया के चैलेंजर टूर की चैंपियनशिप जीत ली।

ईरान की राष्ट्रीय टीम की धाविका फ़रज़ाना फ़सीही 11:51  के रिकॉर्ड समय के साथ 100 मीटर में चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहीं। वह पहली धाविका थी जो इतने कम समय में फिनिश लाइन को पार करने और खिताब जीतने में कामयाब रहीं।

पार्सटुडे के अनुसार, स्लोवेनिया के मेरिबोर शहर में पेरिस ओलंपिक के मुक़ाबले में भाग लेने के लिए तैयारी प्रतियोगिता में फ़रज़ाना फसीही ने अपने साथी प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुक़ाबला किया।

आप ईरान की राष्ट्रीय टीम की धाविका फ़रज़ाना फ़सीही को तस्वीर की ज़बानी देख सकते हैं।

फ़रज़ाना फ़सीही

 

कीवर्ड्स: ईरान में महिलाओं के खेल, ईरान में महिलाओं की स्थिति क्या है? ईरानी महिलाओं की उपलब्धियां, हिजाब के साथ खेल, ईरान में एथलेटिक्स (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स