May १९, २०२४ १७:४३ Asia/Kolkata
  • संयुक्त राष्ट्र अधिकारी: कोई भी देश ईरान की तरह शरणार्थियों को इतनी सेवाएं प्रदान नहीं करता है

पार्सटुडेः संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के प्रतिनिधि कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि इस्लामी गणराज्य ईरान में जितनी बड़ी संख्या में शरणार्थी मौजूद हैं उनको देखते हुए जिस स्तर की शरणार्थियों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं वह वास्तव में अद्वितीय है।

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन की प्रमुख (OIM) लालिनी विरासामी ने दक्षिणी ईरान में विदेशी नागरिकों और आप्रवासी मामलों के महानिदेशक बहरंग क़ुरबानी के साथ एक बैठक में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान का पूरा ध्यान इस देश में शरणार्थियों पर है और जिस प्रकार ईरान शरणार्थियों के संबंध में कार्य कर रहा है वह वास्तव में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य देश में सेवाओं की यह मात्रा मौजूदा सीमाओं के कारण नहीं देखी गई है और इस मुद्दे का बैठकों में कई बार उल्लेख किया गया है।

ईरान के विदेशी नागरिकों और आप्रवासी मामलों के महानिदेशक बहरंग क़ुरबानी ने भी इस बैठक में कहा कि ईरान में शरणार्थी उन्हीं स्वास्थ्य, चिकित्सा, शैक्षिक आदि सेवाओं का उपयोग करते हैं जो ईरानी नागरिक उपयोग करते हैं और सेवा वितरण में कोई अंतर नहीं है। ईरान के फ़ार्स गवर्नरेट के इस अधिकारी ने अपने देश में विदेशी नागरिकों की स्वैच्छिक और स्थिर वापसी के क्षेत्र में ईरान में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का ध्यान आकर्षित करने की भी मांग की।

अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ सहित पश्चिम एशियाई क्षेत्र के कुछ देशों में वर्षों के युद्ध, अवैध क़ब्ज़े और असुरक्षा के कारण, इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पिछले चार दशकों में हमेशा इन देशों के लाखों नागरिकों की मेज़बानी की है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, ईरान को 100,000 से अधिक यूरोपीय शरणार्थी मिले, विशेष रूप से 74,000 पोलिश शरणार्थी जो युद्ध की वजह से ईरान में शरण लेने के लिए मजबूर हुए थे। पिछले वर्षों में युद्धग्रस्त आज़रबाइजान और आर्मेनिया के नागरिकों के स्वागत का मूल्यांकन भी इसी दिशा में किया जाता है। वास्तव में, ईरानी राष्ट्र ने विभिन्न युगों में विभिन्न देशों के शरणार्थियों की मेज़बानी की है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स