Jun १६, २०२१ ०९:०४ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब के क़तीफ़ इलाक़े के किशोर मुस्तफ़ा अद्दरवीश की सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर जिसे सऊदी शासन ने मौत की सज़ा दी
    सऊदी अरब के क़तीफ़ इलाक़े के किशोर मुस्तफ़ा अद्दरवीश की सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर जिसे सऊदी शासन ने मौत की सज़ा दी

सऊदी शासन ने एक नाबालिग़ किशोर को निराधार इल्ज़ाम लगाकर मौत की सज़ा दे दी।

यह किशोर पूर्वी प्रांत के क़तीफ़ शहर का था जो शिया बाहुल शहर है। इस किशोर को सऊदी शासन के ख़िलाफ़ कथित शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट को उकसाने और उसमें भाग लेने पर मौत की सज़ा दे दी गयी।

सऊदी गृह मंत्रालय ने मंगलवार के बयान में कहाः “पूर्वी प्रांत के दम्माम शहर में मुस्तफ़ा बिन हाशिम बिन ईसा अद्दरवीश को मौत की सज़ा दे दी गयी।”

सऊदी शासन ने 17 साल के मुस्तफ़ा अद्दरवीश पर शाही शासन के ख़िलाफ़ हथियार उठाने, राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डालने, सऊदी सुरक्षा बलों को मारने के लिए आतंकवादी गुट बनाने और विद्रोह भड़काने का इल्ज़ाम लगाया था। ये वे इल्ज़ाम थे जिन्हें मानवाधिकार संगठनों ने ख़ारिज करते हुए रियाज़ शासन से मौत की सज़ा को रद्द करने की मांग की थी।

मुस्तफ़ा अद्दरवीश को ऐसी हालत में मौत की सज़ा दी गयी जब उसे क़तीफ़ में 2015 के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेने पर जिस समय गिरफ़्तार किया गया था  उसकी उम्र सिर्फ़ 17 साल थी।

एम्नेस्टी इंटरनैश्नल सहित बड़े अंतर्राष्ट्रीय मानावधिकार संगठनों ने मुस्तफ़ा अद्दरवीश को मौत की सज़ा देने पर सऊदी अरब की भर्त्सना की है, क्योंकि जिस वक़्त उसे प्रदर्शन में भाग लेने पर गिरफ़्तार किया गया था उस वक़्त तक वह क़ानून की नज़र में नाबालिग़ था।(MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए 

 

टैग्स