भारतीय संसद का मॉनसून सत्र पेगासस जासूसी कांड की भेंट चढ़ता, विपक्ष के हंगामा के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित, मोदी को आया ग़ुस्सा!
(last modified Tue, 27 Jul 2021 08:01:08 GMT )
Jul २७, २०२१ १३:३१ Asia/Kolkata
  • भारतीय संसद का मॉनसून सत्र पेगासस जासूसी कांड की भेंट चढ़ता, विपक्ष के हंगामा के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित, मोदी को आया ग़ुस्सा!

भारतीय संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह 11 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्ष के सदस्‍यों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं संसद की कार्यवाही न चलने पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय संसद में जारी मॉनसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। पेगासस जाजूसी कांड को लेकर जहां विपक्ष लगातार जांच की मांग कर रहा है वहीं सरकार जांच कराने से इंकार कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर विपक्षा द्वारा जारी हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। मंगलवार की सुबह भी जब 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों ने पेगासस जाजूसी कांड की जांच को लेकर मांग करनी शुरू कर दी और जब संसद में हंगामा ज़्यादा बढ़ो तो संसद सभापति को राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी। राज्‍यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई  कुछ विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लेकर सदन के गर्भगृह में प्रवेश किया और पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर नारेबाज़ी की। इस पर राज्‍यसभा के चेयरमैन ने कहा कि आपको सदन को चलने देना चाहिए, इस तरह से विरोध करना उचित नहीं है. लोकसभा की कार्यवाही भी हंगामे की वजह से पहले 11.45 और फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है मोदी ने कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है। उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका। भारतीय प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों से आग्रह किया कि वे कांग्रेस और विपक्ष के इस 'कार्य' को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज़ करें। ग़ौरतलब है कि पेगासस जासूसी कांड और नए कृषि क़ानूनों को वापस लेने की विपक्ष की मांग को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को भी छह बार स्थगित करनी पड़ी थी। विपक्षी सांसदों ने पोस्‍टर लेकर संसद में पूरे दिन हंगामा किया था। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स