इराक़ में संरा का डर्टी गेम, आयतुल्लाह सीस्तानी ने संरा की अधिकारी से मिलने से इनकार कर दिया
(last modified Sun, 12 Dec 2021 04:53:15 GMT )
Dec १२, २०२१ १०:२३ Asia/Kolkata
  • इराक़ में संरा का डर्टी गेम, आयतुल्लाह सीस्तानी ने संरा की अधिकारी से मिलने से इनकार कर दिया

इराक़ के चुनाव परिणामों के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों की कॉल देने वाली कमेटी ने एलान किया है कि वरिष्ठ शीया धर्मगुरु ने संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रतिनिधि से मिलने से इन्कार कर दिया है।

अलमालूमा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी चुनाव परिणामों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का प्रबंध करने वाली कमेटी ने एलान किया है कि इराक़ के वरिष्ठ शीया धर्मगुरु आयतुल्लाह सीस्तानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रतिनिधि जेनीन प्लास्ख़ारत से जो पवित्र नगर नजफ़ के दौरे पर थीं, मिलने से इन्कार कर दिया।

इस कमेटी ने अपने बयान में कहा कि आयतुल्लाह सीस्तानी की इस कार्यवाही पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए बल्कि सारे राजनेताओं, पार्टियों और सोशल वर्क्स को वरिष्ठ धर्मगुरु का अनुसरण करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ की राजदूत का बॉयकॉट करना चाहिए और उनसे मुलाक़ात नहीं करनी चाहिए।

इराक़ के राजनैतिक मामलों में हस्तक्षेप और इस देश के चुनाव आयोग और चुनाव परिणामों के बारे में प्लास्ख़ारत के हालिया दृष्टिकोण की वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना है।

इराक़ी चुनाव के परिणामों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और धरनों का प्रबंधन करने वाली कमेटी ने सुरक्षाकर्मियों और स्वयं सेवी बलों से आतंकवादियों और उनके ठिकानों को ख़त्म करने के लिए अपने प्रयासों को तेज़ करने की अपील करते हुए तीनों पालिकों के प्रमुखों की अवधि न बढ़ाए जाने पर बल दिया और कहा कि यह अपील एक मूल और अटल मांग में बदल चुकी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स