इस्राईली पनडुब्बी में लगी आग
(last modified Mon, 20 Dec 2021 12:19:41 GMT )
Dec २०, २०२१ १७:४९ Asia/Kolkata
  • इस्राईली पनडुब्बी में लगी आग

इस्राईल की एक पनडुब्बी में आग लग जाने से उसे भारी नुक़सान पहुंचा है।

इस्राईली अख़बार मआरीव ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि यह घटना हैफ़ा बंदरगाह में इस्राईली नौसेना की एक छावनी के क़रीब हुई जहां पनडुब्बी के साथ ही छावनी के भी एक हिस्से में आग लग गई।

आग लगने की घटना से पनडुब्बी को इतना नुक़सान पहुंच गया कि उसे मरम्मत के लिए भेजना पड़ा।

इस्राईली सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि घटना इस तरह हुई कि टेक्निकल डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी से ग़लती हुई जिसके नतीजे में आग लग गई और बिजली की सप्लाई का पूरा नेटवर्क इसकी चपेट में आ गया।

जानकार सूत्रों का कहना है कि यह घटना त्रासदी में बदल सकती है।

ज़ायोनी शासन की सेना के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में कहा कि जांच शुरू हो गई है। चार महीने पहले भी इस्राईली नौसेना की कमांडो युनिट के एक जहाज़ में आग लग गई थी जिसके नतीजे में एक इस्राईली सैनिक घायल हुआ था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स