इस्राईली प्रधानमंत्री कोरोना पॉज़िटिव, क्या 2 अप्रैल को भारत जाएंगे बेनेट?
अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि इस्राईली प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नफ़्ताली बेनेट ने रविवार को ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाक़ात की थी। ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके बेनेट के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बरों की पुष्टि की है। साथ ही बेनेट के कार्यालय ने बताया है कि वह अपना काम काज जारी रखेंगे, हालांकि उन्होंने ख़ुद को सेल्फ़ क्वारंटाइन कर लिया है और वह अब घर से ही काम काज संभाल रहे हैं।
इस्राईली प्रधानमंत्री ऐसे वक्त पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जब उन्हें 5 दिन बाद भारत की यात्रा पर जाना है। नफ़्ताली बेनेट का 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत दौरा प्रस्तावित है। वहीं नफ़्ताली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके भारत दौरे को लेकर शंकाय पैदा हो गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ज़ायोनी प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण के साथ भारत की यात्रा पर जाते हैं तो यह कोरोना प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन होगा और साथ ही उनका भारत दौरा भारत में कोरोना बम के रूप में भी फट सकता है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए