क्या सऊदी अरब पैसे के दम पर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों की उड़ा रहा है धज्जियां? यूएन द्वारा यमन में लागू कराए गए युद्धविराम की क्या है स्थिति?
(last modified Sun, 22 May 2022 13:05:06 GMT )
May २२, २०२२ १८:३५ Asia/Kolkata
  • क्या सऊदी अरब पैसे के दम पर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों की उड़ा रहा है धज्जियां? यूएन द्वारा यमन में लागू कराए गए युद्धविराम की क्या है स्थिति?

यमनी सैन्य सूत्र ने कहा है कि हमलावर सऊदी गठबंधन द्वारा निरंतर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन में संघर्ष विराम 2 अप्रैल से प्रभावी है, लेकिन हमलावर सऊदी गठबंधन दैनिक आधार पर इसका उल्लंघन करता रहता है। यमनी सैन्य सूत्र ने शनिवार रात अल-मसीरा टीवी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि हमलावर सऊदी गठबंधन और उसके भाड़े के एजेंटों ने पिछले 24 घंटों में 134 बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है। यमनी सूत्र के अनुसार, हमलावर सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों और ड्रोनों ने गोलाबारी के दौरान मअरिब, ताइज़, हज्जा, अलजौफ़, सअदा, सनआ और बैज़ा प्रांतों के हवाई क्षेत्रों में टोही उड़ानें भरीं और रॉकेट फ़ायर किए। हमलावर सऊदी गठबंधन और उसके भाड़े के सैनिकों ने हज्जा, मअरिब, सअदा, अलज़लिआ और अलबैज़ा प्रांतों के कई आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की है। यमन के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत हैंस ग्रैंडबर्ग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यमन में संघर्ष विराम का उल्लंघन सऊदी अरब की ओर से लगातार जारी है।

यमन के आवासीय इलाक़े पर सऊदी युद्धक विमानों द्वारा की गई बमबारी के बाद का मंज़र

उल्लेखनीय है कि यमनी अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत द्वारा दो महीने के युद्धविराम की घोषणा का स्वागत करते हुए इस बात पर बल दिया था कि जब तक दूसरा पक्ष युद्धविराम का पालन करता है, यमन भी अपनी जवाबी कार्यवाहियों को रोक देगा और युद्धविराम का  पालन करता रहेगा। यमन द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, युद्धविराम में सैन्य अभियानों का निलंबन, उड़ानों के लिए सनआ के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का पुनर्संचालन और जहाज़ों को ईंधन भरने के लिए अल हुदैदाह के बंदरगाह को खोलना शामिल है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स