इराक़ में राजनैतिक संकट गहराया, सद्र धड़े के सांसदों ने दिए इस्तीफ़े
(last modified Mon, 13 Jun 2022 07:42:00 GMT )
Jun १३, २०२२ १३:१२ Asia/Kolkata
  • इराक़ में राजनैतिक संकट गहराया, सद्र धड़े के सांसदों ने दिए इस्तीफ़े

इराक़ में राजनीतिक संकट गहरा गया है, इराकी संसद सभापति ने सद्र धड़े के सांसदों के इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए हैं।

इराक़ की सरकारी समाचार एजेन्सी के अनुसार, राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबौसी ने कल रात राष्ट्रपति गुट के सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।

इराक़ी सद्र धड़े के नेता मुक्तदा सद्र ने देश को बेहतर बनाने और मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए अपने सांसदों से इस्तीफ़ा देने का आह्वान किया था।

इराक में पिछले साल अक्तूबर में संसदीय चुनाव हुए, लेकिन राजनीतिक ताकतें अब तक सरकार बनाने में नाकाम रही हैं। सद्र धड़े को संसदीय चुनाव में 329 में से 73 सीटें जीती थीं और वह इस प्रकार देश में सबस बड़े राजनैतिक धड़े के रूप में उभर कर सामने आया है लेकिन पिछले आठ महीनों में कैबिनेट बनाने में विफल रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स