तुर्की ने 2500 आतंकवादियों को पहुंचा दिया
(last modified Wed, 15 Jun 2022 05:22:22 GMT )
Jun १५, २०२२ १०:५२ Asia/Kolkata
  • तुर्की ने 2500 आतंकवादियों को पहुंचा दिया

एक सीरियाई सूत्र ने रिपोर्ट दी है कि तुर्की ने सीरिया के उत्तर में अपनी गतिविधियों को जारी रखने के परिप्रेक्ष्य में 2500 आतंकवादियों को एज़ाज़ नगर स्थानांतरित कर दिया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सीरियाई सूत्र ने कहा है कि तुर्की की गतिविधियां इस बात की सूचक हैं कि वह सीरिया में नया अतिक्रमण आरंभ करना चाहता है। इसी प्रकार इस सूत्र ने समाचार एजेन्सी स्पूतनिक को बताया है कि तुर्क सैनिकों ने काफी सैन्य संसाधनों को हलब प्रांत के एज़ाज़ नगर पहुंचा दिया है।

इसी प्रकार सीरियाई सूत्र ने बताया है कि तुर्की ने हलब के उत्तर में स्थित इफरीन नगर और उसके आस-पास के कई क्षेत्रों से आतंकवादियों को एज़ाज़ नगर पहुंचा दिया है। इन आतंकवादियों का संबंध लिवाये आसिफतु श्शिमाल नामक गुट से है।

सीरियाई सूत्र ने बताया है कि तुर्की ने जिन आतंकवादियों को एज़ाज़ नगर पहुंचाया है उनकी संख्या 2500 से अधिक है और यह पहली बार नहीं है कि जब तुर्की आतंकवादियों और सैन्य संसाधनों को एज़ाज़ पहुंचा रहा है।

सीरियाई सूत्र ने बताया है कि इस देश की सेना क्षेत्र में अपने ठिकानों को मज़बूत करने के प्रयास में है ताकि अगर तुर्क सैनिकों की ओर से हमला हो तो वह उसका मुकाबला कर सके। यह ऐसी स्थिति में है जब तुर्की ने अभी हाल ही में  आतंकवाद से मुकाबले के बहाने कुर्दिस्तान लेबर पार्टी को धमकी दी थी कि वह सीरिया के उत्तर में एक सैन्य आप्रेशन आरंभ करने वाला है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स