क्या इराक़, इस्राईल से हाथ मिलाने जा रहा है? इराक़ी राष्ट्रपति ने की यह हरकत, मुक़तदा सद्र मैदान में...
(last modified Tue, 28 Jun 2022 13:29:19 GMT )
Jun २८, २०२२ १८:५९ Asia/Kolkata
  • क्या इराक़, इस्राईल से हाथ मिलाने जा रहा है? इराक़ी राष्ट्रपति ने की यह हरकत, मुक़तदा सद्र मैदान में...

इराक़ के सद्र धड़े के प्रमुख सैयद मुक़तदा सद्र ने इराक़ी राष्ट्रपति बरहम सालेह द्वारा इस्राईल के साथ संबंधों की बहाली की वकालत की कड़े शब्दों में निंदा की है।

इराक़ में सद्र धड़े के प्रमुख ने इस बात की कड़ी आलोचना करते हुए कि इस देश के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी शासन के साथ संबंधों को सामान्य करने को जुर्म क़रार देने वाले क़ानून पर हस्ताक्षर नहीं किए, राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी पर खेद जताया।  

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार सद्र धड़े के प्रमुख सैयद मुक़तदा सद्र ने मंगलवार को इराक़ी राष्ट्रपति बरहम सालेह की कड़ी आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया।

सद्र धड़े के नेता ने अपने ट्वीट में कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि इराक़ का राष्ट्रपति कहलाने वाला व्यक्ति संबंधों को सामान्य बनाने को अपराध क़रार देने वाले क़ानून पर हस्तक्षार को स्वीकार नहीं करता।

सैयद मुक़तदा सद्र ने कहा कि इसीलिए यह जनता के लिए शर्म का कारण है कि उनका राष्ट्रपति संबंधों को सामान्य लाने के हक़ में है, एक ग़ैर देश भक्त है और यहां तक कि पश्चिम और पूरब का अनुयायी है।

बयान के आख़िर में आया है कि मैं ईश्वर और इराक़ी जनता से इस प्रकार करे अपराध और अतीत तथा भविष्य में राष्ट्रपति के लिए उनकी उम्मीदवारी के लिए माफ़ी मांगता हूं।

ज्ञात रहे कि 26 मई को इराक़ी संसद ने एक प्रस्ताव मंज़ूर किया था जिसमें इस्राईल के साथ संबंधों को बहाल करने को अपराध क़रार दिया गया था। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंज़ूर कर लिया गया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स