हमलावर सऊदी गठबंधन का हिस्सा बन गया है संयुक्त राष्ट्र संघः यमनी नेता
(last modified Fri, 05 Aug 2022 06:33:23 GMT )
Aug ०५, २०२२ १२:०३ Asia/Kolkata
  • हमलावर सऊदी गठबंधन का हिस्सा बन गया है संयुक्त राष्ट्र संघः यमनी नेता

यमन के एक नेता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ भी हमलावर सऊदी गठबंधन के ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों का हिस्सा बन गया है।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, यमन की नेशनल ऑयल कंपनी के प्रवक्ता एसाम अलमोतवक्किल ने युद्धविराम अवधि के विस्तार के ठीक एक दिन बाद गैसोलीन ले जा रहे सी हार्ट जहाज़ को रोके जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ भी सऊदी अरब गठबंधन की अवैध कार्यवाहियों का साथ दे रहा है। यमन की तेल कंपनी ने दावा किया है कि हमलावर सऊदी गठबंधन द्वारा यह क़दम जहाज़ की तलाशी लेने और संयुक्त राष्ट्र संघ का लाइसेंस होने के बावजूद उठाया गया है।

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

यमनी ऑयल कंपनी का कहना है कि रुके हुए जहाज़ में 29,000 टन ईंधन है। यमन की तेल कंपनी के प्रवक्ता एसाम अलमोतवक्किल ने कहा है कि हमलावर सऊदी गठबंधन ने 2 महीने के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। अलमोतवक्किल ने सऊदी गठबंधन से रोके गए जहाज़ को तुरंत रिहा करने की मांग की है। ग़ौरतलब है कि सऊदी गठबंधन की करतूतों पर नज़र रखने वाली यमनी समीति के अनुसार, पिछले दो बार के संघर्षविराम में हमलावर सऊदी गठबंधन ने 14 हज़ार बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स