वीडियो रिपोर्टः यूएन के ऐसे फ़ैसलों के बाद कौन करेगा उसपर विश्वास? यमनी राष्ट्र ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार!
Oct ३१, २०२२ १४:१८ Asia/Kolkata
यमनी सेना ने अज़्ज़ब्बे बंदरगाह को ड्रोनों से निशाना बनाया है। इस हमले का उद्देश्य सऊदी अरब को यमनी तेल की चोरी से रोकना है।
वर्षों से यमनी यह बात कहते आए हैं कि अगर सऊदी अरब हमारे हिस्सा का तेल चोरी न करे तो हम देश के कर्मचारियों के वेतन का बजट आसानी से उपल्बध कर सकते हैं ... इस बीच सुरक्षा परिषद ने यमनी ड्रोनों द्वारा तेल समृद्ध बंदरगाह पर किए गए हमले की आलोचना की है, जबकि इस परिषद ने सऊदी अरब द्वारा यमनियों का तेल चुराए जाने के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा ... यमनी पत्रकार तालिब अलहसनी ..
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए