तुर्की के राष्ट्रपति ने अमरीका को दी कड़ी चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i121082-तुर्की_के_राष्ट्रपति_ने_अमरीका_को_दी_कड़ी_चेतावनी
तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है कि पैसा लेने के बावजूद अमरीका ने हमें युद्धक विमान नहीं दिये।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ३०, २०२३ १४:२८ Asia/Kolkata
  • तुर्की के राष्ट्रपति ने अमरीका को दी कड़ी चेतावनी

तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है कि पैसा लेने के बावजूद अमरीका ने हमें युद्धक विमान नहीं दिये।

अर्दोग़ान ने अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा है कि एफ-35 युद्धक विमान हमें न देने के कारण अमरीका को इसका जवाब देना होगा। 

रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बताया है कि अमरीका से एफ-35 युद्धक विमान ख़रीदने के लिए तुर्की ने वाशिग्टन को 1 अरब 400 मिलयन डालर दिये हैं।  उन्होंने कहा कि अमरीका ने अबतक हमें यह युद्धक विमान नहीं दिये हैं एसे में वचन तोड़ने का भुगतान को अमरीका को ही करना होगा।  अर्दोग़ान का कहना था कि हम किसी भी हालत में झुकने वाले नहीं है। 

तुर्की द्वारा रूस से एफ-400 सैन्य व्यवस्था ख़रीदने का विरोध करते हुए अमरीका ने सन 2019 में तुर्की को उस कार्यक्रम से निकाल दिया जिसके अन्तर्गत दोनो देश संयुक्त रूप में एफ-35 युद्धक विमान का निर्माण करते।  तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है कि कुछ देश हमसे चाहते हैं कि हम एफ-400 सिस्टम को वापस कर दें लेकिन अंकारा किसी भी हालत में इस सिस्टम को वापस नहीं करेगा। 

इसी बीच तुर्की के रक्षा उद्योग के प्रमुख ने कहा है कि अगर अमरीका ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो हम रूस से सुखोई-35 की ख़रीदारी करेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें