सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं, आयतुल्लाहिल सीस्तानी और आयतुल्लाहिल मुदर्रसी की अपील
इराक़ के दो वरिष्ठ शिया धर्मगुरुओं ने सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए दुनिया भर के परोपकारी लोगों से अपील की है कि वे इस प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया और तुर्किए में आए भीषण भूकंप के संबंध में बुधवार को इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ में स्थित वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीसतानी के कार्यालय से एक बयान जारी किया गया है। आयतुल्लाह सीसतानी के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि नजफ़ अशरफ़ में मौजूद सर्वोच्च धार्मिक नेतृत्व उन लोगों के साथ सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त करता है जिन्होंने तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप में अपने प्रियजनों को खो दिया। साथ ही ईश्वर से सभी पीड़ित परिवारों के लिए धैर्य और शांति की दुआ करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरु ने अपने बयान में, यह अपील की है कि दुनिया भर के परोपकारी लोग आगे आएं और जल्द से जल्द पीड़ितों की आवश्यक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपना सहयोग दें।
इस बीच इराक़ के ही एक अन्य वरिष्ठ धर्मगुरु आयतुल्लाह मोहम्मद तक़ी मुदर्रसी ने एक बयान जारी करके दुनिया भर के लोगों से तुर्किए और सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद की अपील की है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इस समय जिस चीज़ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है वह है सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों की मदद। आयतुल्लाह मुदर्रसी ने कहा है कि भूकंप के कारण बेघर हुए लोगों के सामने इस समय बहुत सारी चुनौतियां हैं, हमे चाहिए कि हम आगे आएं और उनके विरान हो चुके आशियाने के पुनर्निर्माण में सहयोग करें। बता दें कि तुर्किए और सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद आने वाले कई ज़ोरदार झटकों से दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 8 हज़ार के पार पहुंच गई है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए