सीरिया के राष्ट्रपति ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और ईरानी राष्ट्रपति का क्यों किया शुक्रिया, विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात में बश्शार असद ने कही ख़ास बात
(last modified Fri, 10 Mar 2023 09:24:29 GMT )
Mar १०, २०२३ १४:५४ Asia/Kolkata
  • सीरिया के राष्ट्रपति ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और ईरानी राष्ट्रपति का क्यों किया शुक्रिया, विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात में बश्शार असद ने कही ख़ास बात

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि हमारे लिए ईरान का समर्थन भौतिक समर्थन से कहीं अधिक है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार की रात इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमीर अब्दुल्लाहियान सीरिया की राजधानी दमिश्क़ पहुंचे और भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने के बाद उन्होंने इस देश के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की। इस अवसर पर सीरिया के राष्ट्रपति ने ईरान के विदेश मंत्री से कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का उनका दौरा इस बात का प्रमाण है कि सीरिया के लिए ईरान का समर्थन केवल भौतिक चीज़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके मज़बूत भावनात्मक पहलू भी हैं, जो सम्मानीय है। भूकंप से मची तबाही के बारे में बात करते हुए  ईरान के विदेश मंत्री ने सीरिया से राष्ट्रपति अपनी सहानुभूति व्यक्त की।  

सीरिया के भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा करते विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने सीरियाई राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात में दमिश्क़-तेहरान संबंधों में विस्तार पर बल देते हुए अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों द्वारा सीरिया की क्रूर घेराबंदी की समाप्ति को ज़रूरी बताया और साथ ही सीरिया में भूकंप पीड़ितों को अंतर्राष्ट्रीय सहायता के पहुंचने और उसके वितरण पर ज़ोर दिया। उन्होंने अरब देशों के साथ सीरिया के संबंधों में सकारात्मक बदलाव को इस्लामी एकता के संदर्भ में यथार्थवादी और महत्वपूर्ण बताया। अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीरिया पर अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन के लगातार हमलों की भी कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भूकंप के बाद भी ज़ायोनियों के हमले उसके क्रूर, अमानवीय और आक्रामक स्वभाव का प्रमाण हैं। इस भेंटवार्ता में, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और ईरान के राष्ट्रपति द्वारा व्यक्त की गई सहानुभूति और भूकंप के बाद ईरानी सरकार और लोगों द्वारा तत्काल भेजी गई मानवीय सहायता की भी सराहना की और शुक्रिया अदा किया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स