पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं अर्दोग़ान, अफ़वाहें निराधार
तुर्किये के राष्ट्रपति अर्दोग़ान के स्वास्थ्य के बारे में फैलाई गई अफवाहों का खण्डन किया गया है।
तुर्किये के राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी करके राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की सूचना दी गई है।
इस बयान में कहा गया है कि रजब तैयब अर्दोग़ान के स्वास्थ्य के बारे में फैलाई जाने वाली अफ़वाहें निराधार हैं। इस बयान के अनुसार राष्ट्रपति अर्दोग़ान पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
तुर्किये के टीआरटी चैनेल के अनुसार कुछ सोशल मीडिया सूज़र्स ने हालिया दिनों में राष्ट्रपति अर्दोग़ान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ अफ़वाहें फैलाना शुरू कर दी थीं। तुर्किये के राष्ट्रपति भवन के मीडिया विभाग ने कहा है कि राष्ट्रपति अर्दोग़ान के स्वास्थ्य के बारे में फैलाई जाने वाली भ्रांतियां निराधार हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
याद रहे कि तुर्किये के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान एक टेलिविज़न इन्टरव्यू में अर्दोग़ान की तबीअत बिगड़ गई थी जिसके बाद उस इन्टरव्यू को वहीं पर रोक दिया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार के दौरान ही एक अन्य टीवी साक्षात्कार देते समय अर्दोग़ान कुछ समय के लिए बेहोशी की हालत में चले गए।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बताया गया कि इन घटनाओं का संबन्ध राष्ट्रपति अर्दोग़ान की थकावट से था जो चुनावी प्रचार में उन्हें हो गई थी।वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए