सीरिया में सैयदा ज़ैनब इलाक़े में यज़ीदियों का हमला, 26 शहीद और घायल+ वीडियो
कर्बला की हृदयविदारक घटना को 1400 साल से ज़्यादा का समय बीत रहा है, लेकिन आज तक इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों को शहीद करने वाले यज़ीदी कर्बला का ग़म मनाने वाले हुसैनियों के ख़ून के प्यासे हैं। जब भी मौक़ा मिलता है यज़ीदी नस्ल के आतंकी इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं को अपने आतंक का निशाना बना लेते हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस समय दुनिया के जिस भी कोने में इमाम हुसैन अलैहिस्लाम का चाहने वाला मौजूद है वह ग़मे हुसैन मना रहा है। सीरिया में भी मोहर्रम के मौक़े पर कर्बला वालों की याद में शोक सभाओं का सिलसिला जारी है। इस बीच गुरुवार देर रात तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने दमिश्क़ में स्थित सैयदा ज़ैनब इलाक़े में अज़ादारों को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक दो बम धमाके किए। इस आतंकी हमले में अब तक 6 लोगों के शहीद होने और 20 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दाइश द्वारा अंजाम दिए गए इस आतंकवादी हमले का मुख्य निशाना हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की बहन और कर्लबा का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाने वाले महान महिला योद्धा हज़रत ज़ैनब का पवित्र रौज़ा था। सीरियाई सरकार ने इस आतंकवादी हमले पुष्टि कर दी है।
सीरिया के गृह मंत्रालय के मुताबिक़ बम धमाके के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल को पूरी तरह अपने घेरे में ले लिया है। साथ ही तेज़ी से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों का आसपास के अस्पतालों में इलाज किया जा है। बताया जाता है कि घायलों में अभी भी कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रतयक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज़ दूर दूर से सुनाई दी थी। बता दें कि पैग़म्बरे इस्लाम (स) की नवासी और हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम की बेटी हज़रत ज़ैनब के पवित्र रौज़े से क़रीब 600 मीटर की दूरी पर यह धमाका हुआ है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए