ज़ैनबिया की आतंकवादी कार्यवाही में दाइश का हाथ
दमिश्क़ में किये जाने वाले आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी, आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की है।
सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के ज़ैनबिया क्षेत्र में हुई आतंकवादी घटना के एक दिन के पश्चात इसकी ज़िम्मेदारी दाइश ने ली है।
दाइश के आतंकवादियों ने दमिश्क़ के ज़ैनबिया क्षेत्र में अस्सूदान नामक सड़क पर एक वाहन के निकट विस्फोटको से भरी एक मोटर साइकिल को कल विस्फोटित किया था। इस आतंकी घटना में 6 लोग मारे गए थे जबकि 21 अन्य घायल हो गए थे। दाइश ने बयान जारी करके स्वीकार किया है कि यह हमारा काम था। दाइश द्वारा किया गया यह हमला हज़रत ज़ैनब के रौज़े से मात्र 600 मीटर की दूरी पर किया गया था।
दाइश के बयान में कहा गया है कि हमारा लक्ष्य शिया मुसलमानों को लक्ष्य बनाना था। इसी के साथ दाइश ने यह बात भी स्वीकार की है कि मंगलवार को इसी क्षेत्र में किया जाने वाला हमला उसी के तत्वों ने किया था। दाइश की इस आतंकी कार्यवाही में सीरिया के दो नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए थे। उल्लेखनीय है कि आतंकवादी गुट दाइश लंबे समय से शिया मुसलमानों के विरुद्ध कई देशों में आतंकवादी कार्यवाहियां करता आ रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए