हज़ारों पाकिस्तानी डाक्टर, ग़ज़्ज़ा जाने के लिए तैयार
ग़ज़्ज़ावासियों की सहायता करने के लिए हज़ारों डाक्टरों ने वहां जाने की घोषणा की है।
पाकिस्तान के "अलख़िदमा" नामक फाउन्डेशन की ओर से एलान किया गया है कि हज़ारों पाकिस्तानी डाक्टर, स्वेच्छा से ग़ज़्ज़ा जाकर फ़िलिस्तीनियों का उपचार करने के लिए तैयार हैं।
डान न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान की कुछ ग़ैर सरकारी संस्थाएं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों की सेवा करना चाहती हैं। उनका मानना है कि यह काम डाक्टरों के माध्यम से ही संभव है। इस काम के लिए अबतक 2800 पाकिस्तानी डाक्टरों ने अपनी तत्परता की घोषणा की है।
इस संदर्भ में पाकिस्तान के एक जानेमाने सर्जन, डाक्टर हफ़ीज़ रहमान ने कहा है कि हमने ग़ज़्ज़ा के लिए स्वेच्छा से दवाएं और चिकित्सा उपकरण भेजने का फैसला किया है।
इस पाकिस्तानी डाक्टर ने कहा कि जब हमको यह पता चलता है कि ग़ज़्ज़ा में डाक्टर दिनरात अपने काम में लगे हुए हैं। वे घायलों और बीमारों के उपचार में इतना अधिक व्यस्त हैं कि अपने परिजनों की मौत में भी शिरकत नहीं कर पा रहे हैं। एसे में हम सबकुछ चुप बैठकर नहीं देख सकते।
उल्लेखनीय है कि हालांकि "अलख़िदमा" फाउन्डेशन के प्रमुख का कहना है कि मिस्र की ओर से इन डाक्टरों को अभी वीज़ा नहीं मिल पाया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए