ग़ज़्ज़ा में पुनः हत्याओं का सिलसिला शुरू
(last modified Fri, 01 Dec 2023 10:17:59 GMT )
Dec ०१, २०२३ १५:४७ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में पुनः हत्याओं का सिलसिला शुरू

अवैध ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा पर फिर से हमले शुरू कर दिये हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ज़ायोनी शासन ने अमरीका के समर्थन की छाया में ग़ज़्ज़ा में फिर से जनसंहार शुरू कर दिया है। 

नासिर कनआनी के अनुसार ख़ून के प्यासे ज़ायोनियों ने 15000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार के बाद अमरीका के समर्थन से ग़ज़्ज़ा में पुनः हत्याओं का सिलसिला शुरू कर दिया है।  शुक्रवार पहली दिसंबर को अवैध ज़ायोनी शासन ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हमलों का नया दौर शुरू किया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी विदशेमंत्री के अवैध ज़ायोनी शासन से जाने से कुछ समय पहले ही ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी महिलाओं, बच्चों और आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। 

उनका कहना था कि विश्व के बहुत से देश और वहां की जनता ग़ज़्ज़ा में स्थाई संघर्ष विराम की मांग कर रहे हैं किंतु अमरीका का समर्थन प्राप्त अवैध ज़ायोनी शासन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है।  नासिर कनआनी कहते हैं कि स्वभाविक सी बात है कि इसकी ज़िम्मेदारी अवैध ज़ायोनी शासन के समर्थकों विशेषकर अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों पर जाएगी। 

याद रहे कि क़तर की मध्यस्थता से हमास और ज़ायोनियों के बीच 4 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।  बाद में इसको दो बार, दो दिनों के लिए और एक बार एक दिन के लिए बढ़ाया गया।  इस प्रकार से पिछले शुक्रवार से आरंभ होने वाले यह संघर्ष विराम, शुक्रवार पहली दिसंबर को समाप्त हो गया।  यह संघर्ष विराम बंदियों के आदान-प्रदान के लिए किया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स