हिज़बुल्ला की कार्यवाही ने दिखाया रंग, ज़ायोनी युद्धमंत्री घबराया
हिज़बुल्ला के हमलों के कारण ज़ायोनी कालोनीवासी, अपने घरों को वापस आना नहीं चाहते हैं।
ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री ने यह बात स्वीकार की है कि हिज़बुल्ला की कार्यवाहियों से ज़ायोनी कालोनीवासी बहुत डरे हुए हैं। वे अब अपने ही घरों को वापस आना नहीं चाहते हैं। उनका कहना था कि उत्तरी ज़ायोनी शासन में हिज़बुल्ला के साथ युद्ध अब अपरिहार्य हो गया है।
लिबरमैन ने इस क्षेत्र के दो लाख लोगों के घरों को छोड़कर चले जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि जबतक हिज़बुल्ला की कार्यवाहियां जारी रहती हैं उस समय तक यह कालोनीवासी वापस अपने घरों के लिए आने को तैयार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि 7 अक्तूबर 2023 के तूफान अलअक़सा आपरेशन के बाद हिज़बुल्ला ने अवैध ज़ायोनी शासन के सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाना शुरू कर दिया था। इसी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप लाखों कालोनीवासी वहां से भागकर चले गए जो अब वहां पर वापस आना नहीं चाहते हैं।
हिज़बुल्ला ने ग़ज़्ज़ा की सुरक्षा के बारे में अपने संकल्प को फिर दोहराया है। लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला के उप महासचिव ने कहा कि ग़ज़्ज़ा की रक्षा के उद्देश्य से हम मैदान में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों से मुक़ाबले के लिए हिज़बुल्ला के जियाले मोर्चों पर मौजूद हैं और रहेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए