ग़ज़ा, रफ़ाह पर ज़मीनी हमले को लेकर इस्राईली अधिकारियों के बीच मतेभद
इस्राईली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में रफ़ाह क्रॉसिंग पर ज़मीनी हमला करने के लिए सावधान सैनिको को वापस बुलाने के ज़ायोनी प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के अनुरोध का विरोध किया है।
रविवार को इस्राईली टीवी चैनल- 13 की रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़ायोनी प्रधान मंत्री ने ग़ज़ा के दक्षिण में स्थित रफ़ाह शहर पर हमले के लिए सेवानिवृत्त सुरक्षा बलों को फिर से संगठित करने का अनुरोध किया है। लेकिन इस्राईली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हर्टसी हलेवी ने नेतनयाहू के इस अनुरोध का विरोध किया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, रफ़ाह में ज़मीनी हमले को लेकर जहां दुनिया भर में इस्राईल का विरोध बढ़ता जा रहा है, वहीं ज़ायोनी शासन के राजनीतिक और सैन्य ढांचे के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राईल की वार कैबिनेट की हालिया बैठक में हलेवी ने नेतनयाहू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाः सेना अपना काम कर रही है और बेहतर होगा कि सरकार राजनीतिक मामलों पर ज़्यादा ध्यान दे। msm