सीना मरुस्थल की ओर फ़िलिस्तीनियों के जबरन निष्कासन का मुद्दा, मिस्र ने किया खंडन
मिस्र सरकार ने सीना मरुस्थल में फ़िलिस्तीनियों के जबरन स्थानांतरण में मिस्र की भागीदारी की रिपोर्टों का खंडन किया है।
अल-मायादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र की गुप्तचर सेवा के प्रमुख ने कहा है कि फ़िलिस्तीन पर मिस्र की स्थिति शुरू से ही बहुत स्पष्ट रही है।
उन्होंने कहा कि क़ाहिरा ग़ज़्ज़ा से फिलिस्तीनियों के जबरन निष्कासन के पूरी तरह खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि मिस्र ने अपनी शक्ति और सुरक्षा के लिए सीमाओं पर एक अवरोधक क्षेत्र बनाया है और बाड़ लगाई है।
मिस्र की गुप्त सेवा के प्रमुख ने कहा कि मिस्र, फ़िलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन का विरोध करना और फिलिस्तीनियों के खिलाफ अपराधों को रोकना जारी रखेगा।
ज़ायोनी शासन ग़ज़्ज़ा को बंजर भूमि में बदलने की योजना पर काम कर रही है ताकि ग़ज़्ज़ा की जनता मिस्र के सीना मरुस्थल में जा सकें लेकिन फिलिस्तीनियों का कहना है कि वे किसी भी क़ीमत पर अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए