इस्राईल को एअर डिफ़ेन्स मिसाइलों की कमी का सामना
(last modified 2024-10-16T14:02:48+00:00 )
Oct १६, २०२४ १९:३२ Asia/Kolkata
  • इस्राईल को एअर डिफ़ेन्स मिसाइलों की कमी का सामना

पार्सटुडे- एक ब्रितानी समाचार पत्र ने लिखा कि इस्राईल को एअर डिफ़ेन्स मिसाइलों की कमी का सामना है।

समाचार पत्र फ़ाइनेन्शियल टाइम्स ने औद्योगिक प्रबंधकों , पूर्व सैनिकों और विश्लेषकों के हवाले से लिखा है कि इस्राईली सरकार हमलों का मुक़ाबला करने और मिसाइलों को निष्क्रिय बनाने के लिए एअर डिफ़ेन्स रक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाने की कोशिश में है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस समाचार पत्र ने लिखा कि अमेरिका इस्राईल की रक्षा प्रणाली में कमी को पूरा करने के प्रयास में है। इस आधार पर समाचार पत्र फ़ाइनेन्शियल टाइम्स ने इस्राईल द्वारा अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में मिसाइल विरोधी थाड रक्षा प्रणाली को तैनात किये जाने की सूचना दी थी।

 

इसी प्रकार इस समाचार पत्र ने स्वीकार किया कि पहली अक्तूबर को ईरान ने इस्राईल पर 180 मिसाइलों से जो हमला किया था उसे रोक पाने में इस्राईल को कोई विशेष सफ़लता नहीं मिली थी।

 

इस समाचार पत्र ने राजनीतिक विश्लेषकों के बयानों के हवाले से लिखा है कि लगभग 36 मिसाइलें इस्राईल के नवातिम हवाई छावनी में लगीं और एक अन्य मिसाइल मूसाद के ठिकाने से 700 मीटर की दूरी पर गिरी।

 

इसी मध्य समाचार पत्र फ़ाइनेन्शियल टाइम्स ने अमेरिका के एक पूर्व रक्षा अधिकारी डेना आस्ट्रोल के हवाले से लिखा है कि इस्राईल के हथियारों व संसाधनों का मामला बहुत गम्भीर है। अगर ईरान इस्राईल के हमलों का जवाब देगा और हिज़्बुल्लाह भी उसके साथ हो जायेगा तो इस्राईल की रक्षा प्रणाली पर दबाव पड़ेगा और वह प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी हथियारों का भंडार असीमित नहीं है  और वह एक साथ इस्राईल और यूक्रेन के हथियारों की ज़रूरतों को पूरा नहीं कर सकता। हम संकटमयी स्थिति में पहुंच गये हैं। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान और इस्राईल, ईरान की मिसाइल ताक़त, इस्राईली अपराध, जंगे ग़ज़ा, जंगे लेबनान

 

टैग्स