यमन, सेना की कार्यवाही में दसियों सऊदी सैनिक मारे गये
(last modified Sat, 20 Feb 2016 07:14:04 GMT )
Feb २०, २०१६ १२:४४ Asia/Kolkata
  • यमन, सेना की कार्यवाही में दसियों सऊदी सैनिक मारे गये

यमनी सेना और स्वयंसेवक बलों ने शुक्रवार को सऊदी हमलावरों के ख़िलाफ कार्यवाही करते हुए दसियों सऊदी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया और घायल कर दिया।

यमन की सरकारी समाचार एजेंसी सबा की रिपोर्ट के अनुसार, यमन की सेना और स्वयंसेवक बलों ने शुक्रवार को जौफ़ प्रांत के सबरीन क्षेत्र में 23 सऊदी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया जबकि इस कार्यवाही में दसियों सैनिक घायल भी हुए हैं।

सबा नेट ने रिपोर्ट दी है कि यमनी सेना ने सऊदी अरब के क्षेत्रों नजरान, जीज़ान और अलअसीर में सैन्य ठिकानों पर मीज़ाइल और तोपख़ाने से हमले किए हैं जिससे सऊदी सेना के दो टैंक नष्ट हो गए।

अलमसीरा टीवी चैनल ने भी एक रिपोर्ट में कहा है कि सेना और स्वयं बलों ने यमन के भगोड़े राष्ट्रपति अब्दो रब्बोह मंसूर हादी के समर्थकों के साथ भीषण झड़पों में शुक्रवार को मेदी मरुस्थल को पूरी तरह से मुक्त करा लिया है। इसी मध्य अलमयादीन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी लड़ाकू विमानों के हमलों में यमन की अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

सऊदी लड़ाकू विमानों ने यमन के कारखानों, खाद्य पदार्थों और दवाओं के गोदामों पर बमबारी करके यमन की अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया है और इस स्थिति ने आम नागरिकों और किसानों में बहुत अधिक चिंता पैदा कर दी है। (AK)

टैग्स