हलब में सीरिया सरकार के सैकड़ों विरोधियों ने हथियार डाले
रूसी सूत्रों का कहना है कि पूर्वी हलब में 97 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों पर नियंत्रण खोने वाले सैकड़ों सरकार विरोधियों ने सेना के सामने हथियार डाल दिए हैं।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि एक दिन पहले पूर्वी हलब में 728 सरकार विरोधी, अपने हथियार सेना के हवाले करके शहर के पश्चिमी क्षेत्र की ओर चले गये। रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह बयान करते हुए कि इस अवधि में 13 हज़ार 346 आम नागरिक भी विरोधियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से निकलने में सफल रहे हैं कहा है कि लगभग 50 हज़ार आम नागरिक पिछले दो दिनों के दौरान हलब से निकाले गये और उन्हें विशेष कैम्पों में बसा दिया गया।
इस रिपोर्ट के आधार पर रूसी सैनिक पूर्वी हलब में बारूदी सुरंगों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने का काम जारी रखे हुए हैं और अब तक सेना स्कूलों, मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों सहित कई महत्वपूर्ण इमारतों को सुरक्षित कर चुकी है। सेना ने पूर्वी हलब के 97 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। सेना ने इसी प्रकार पूर्वी हलब के शैख़ सईद क्षेत्र पर सोमवार की सुबह नुस्रा फ़्रंट के आतंकियों से भीषण झड़पों के बाद नियंत्रण स्थापित किया। (AK)