रूसी राजदूत की हत्या में हम लिप्त नहींः जैशुल फ़त्ह
(last modified Thu, 22 Dec 2016 12:48:11 GMT )
Dec २२, २०१६ १८:१८ Asia/Kolkata
  • रूसी राजदूत की हत्या में हम लिप्त नहींः जैशुल फ़त्ह

आतंकी संगठन जैशुल फ़त्ह ने एक बयान जारी करके अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार करने से संबंधित समाचारों का खंडन किया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार, आतंकवादियों के बारे में जानकारियां एकत्रित करने वाली साइट, साइट इन्टीलीजेंस ग्रुप ने घोषणा की है कि जैशुल फ़त्ह ने तुर्की में तैनात रूसी राजदूत की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार करने के बारे में जारी होने वाले समाचारों का कड़ाई से खंडन किया है।

जैशुल फ़त्ह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार करने के बारे में जो समाचार हमसे जोड़ा गया है उसमें कोई सत्यता नहीं है।

ज्ञात रहे कि 19 दिसंबर को तुर्की में तैनात रूसी राजदूत आंद्रे कारलोफ़ की आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी में भाषण के दौरान तुर्की के एक सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

ज्ञात रहे कि जैशुल फ़त्ह उन आतंकी गुटों में है जो सीरिया में बश्शार असद की क़ानूनी सरकार से लंबे समय से युद्धरत है। (AK)

टैग्स