असद सरकार को गिराने के लिए दाइश का गठन किया गयाः अमरीका
अमरीका के विदेश मंत्री ने इस बात को स्वीकार करते हुए कि सीरिया में अमरीका का मुख्य लक्ष्य बश्शार असद की सरकार को बदलना है, कहा है कि वाॅशिंग्टन ने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दाइश के गठन की अनुमति दी थी।
जाॅन केरी ने इस बात की ओर संकेत किया कि अमरीका को इस बात की आशा थी कि दाइश के गठन और उसके शक्तिशाली होने के बाद बश्शार असद, वाॅशिंग्टन की दृष्टिगत शर्तों के साथ कूटनैतिक समाधान खोजने और फिर सत्ता छोड़ने पर विवश होंगे। उन्होंने कहा कि अमरीका ने इन्हीं दो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दाइश के कुछ सदस्यों को सशस्त्र किया। अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि वाॅशिंग्टन, हर क्षण दाइश के अधिक सशक्त होने पर नज़र रखे हुए था और उसे इस बात की बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं थी कि सीरिया की सरकार रूस से सैन्य सहायता मांगेगी।
उल्लेखनीय है कि सीरिया के सरकार विरोधी गुटों के प्रतिनिधियों के साथ जाॅन केरी की मुलाक़ात के दौरान हुई इस बात-चीत की आॅडियो फ़ाइल पहले ही सीएनएन और न्यूयाॅर्क टाइम्ज़ ने जारी कर दी थी लेकिन उस बात-चीत के 35 मिनट के भाग की आॅडियो फ़ाइल को इन अमरीकी संचार माध्यमों ने सेंसर कर दिया था, जो अमरीका की ओर से आतंकी गुट दाइश के समर्थन से संबंधित थी। (HN)