सशस्त्र गुटों ने की सीरिया में संघर्ष विराम के विरोध की घोषणा
Jan ०९, २०१७ १२:५९ Asia/Kolkata
सीरिया में सक्रिय कुछ सशस्त्र गुटों ने उस संघर्ष विराम के विरोध की घोषणा की है जो 30 दिसंबर 2016 से जारी था।
सीरिया में 30 दिसंबर 2016 से व्यापक संघर्ष विराम लागू था। सीरिया के "वादियुल बर्दा" नामक क्षेत्र के बारे में सीरिया की सरकार और सशस्त्र गुटों के बीच सहमति न बनने के कारण इस देश की सेना ने क्षेत्र में अपना अभियान तेज़ कर दिया।
इस क्षेत्र से सीरिया की राजधानी दमिश्क़ की जलापूर्ति की जाती है। सशस्त्र आतंकी गुटों का कहना है कि सीरिया की सेना ने इस क्षेत्र में अपना अभियान तेज़ क्यों किया जबकि आतंकवादियों ने पिछले कई दिनों से दमिश्क़ की पानी की सप्लाई को काट दिया है जिसके कारण दमिश्क़ वासियों के लिए टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।