सीरिया संकट का सैन्य समाधान नहीं हैः डि मिस्तूरा
(last modified Fri, 24 Feb 2017 13:16:22 GMT )
Feb २४, २०१७ १८:४६ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट का सैन्य समाधान नहीं हैः डि मिस्तूरा

सीरिया के मामलों में राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने कहा है कि सीरिया संकट केवल राजनैतिक मार्ग से ही हल हो सकता है।

स्टीफ़न डी मिस्तूरा ने सीरिया के बारे में जेनेवा वार्ता के नए चरण की आरंभिक बैठक में कहा कि सभी जानते हैं कि सीरिया संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है और केवल राजनैतिक हल से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है और यह वह सच्चाई है जो छः साल पहले इस संकट के आरंभ होने के समय से लेकर अब तक मौजूद है। उन्होंने कहा कि जेनेवा वार्ता में भाग लेने वालों को सीरिया और इस देश की जनता के हितों को नज़र में रखना चाहिए।

 

सीरिया के मामलों में राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने कहा कि संघर्ष विराम का समझौता कमज़ोर है लेकिन इसके बावजूद यह समझौता अब भी क़ायम है और इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि यह समझौता महीनों की झड़पों के बाद हुआ है और स्पष्ट है कि इसे विभिन्न चुनौतियों का सामना होगा। ज्ञात रहे कि जेनेवा-4 वार्ता गुरुवार से स्वीज़रलैंड के जेनेवा शहर में आरंभ हुआई है। इसमें सीरिया सरकार का प्रतिनिधित्व बश्शार जाफ़री कर रहे हैं जबकि तुर्की के निकट समझे जाने वाले मुहम्मद सब्र सरकार विरोधी दल का नेतृत्व कर रहे हैं। (HN)

टैग्स