पश्चिमी मूसिल में दाइश का रॉकेट हमला, 4 बेगुनाह नागरिक मारे गए
(last modified Mon, 08 May 2017 12:21:22 GMT )
May ०८, २०१७ १७:५१ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल में दाइश का रॉकेट हमला, 4 बेगुनाह नागरिक मारे गए

पश्चिमी मूसिल में एक व्यापारिक क्षेत्र पर तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 4 बेगुनाह नागरिक मारे गए।

स्थानीय सूत्र ने बताया कि दाइश के आतंकियों ने रविवार को मूसिल की घनी आबादी वाले अल-जदीदा मोहल्ले में खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों पर एक रॉकेट मारा, जिसमें 4 बेगुनाह मारे गए और 9 अन्य घायल हुए।

दाइश ने यह हमला ऐसी स्थिति में किया जब इसी दिन अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन ने कथित रूप से पश्चिमोत्तरी मूसिल में मिलिटेंट्स के ठिकानों पर हवाई हमले किए।

दूसरी ओर इराक़ी फ़ेडरल पुलिस ने पश्चिमोत्तरी मूसिल के अलहरमात सेक्टर में कई क्षेत्रों के आज़ाद होने की सूचना दी है।

अलआलम के अनुसार, इराक़ी फ़ेडरल पुलिस के कमान्डर राएद शाकिर जौदत ने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान कम से कम 16 आतंकी मारे गए और उनके कई गुप्त ठिकाने व भारी मशीन गनें तबाह हुयीं।

उन्होंने बताया कि इराक़ी पुलिस के जवानों ने पश्चिमी मुसिल ‘क़दीमा’ भाग में दाइश के तत्वों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम बना दी। इसी प्रकार पुलिस बल ने ज़न्जबीली इलाक़े में दाइश के ठिकानों पर कार्यवाही की जिसमें 40 आतंकी मारे गए।

दूसरी ओर इराक़ के समाचारिक सूत्रों के अनुसार, जैसे जैसे पश्चिमी मूसिल के इलाक़े आज़ाद हो रहे हैं, लोग अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।(MAQ/N)

 

टैग्स