मूसिल में दाइश के बम धमाके में कम से कम 12 नागरिक मारे गए
इराक़ के उत्तरी शहर मूसिल में एक ओर तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश अंतिम सांस ले रहा है तो दूसरी ओर मूसिल शहर के पुराने भाग को छोड़कर जाने वाले इराक़ी नागरिकों के बीच दाइश के संदिग्ध आतंकी ने आत्मघाती धमाका किया, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए।
घटनास्थल के निकट फ़ील्ड अस्पताल के मेडिकल अधिकारी अहमद हाशिम ने बताया कि फ़ील्ड अस्पताल में 12 लोगों के शव और महिलाओं व बच्चों सहित 20 घायल लोग लाए गए।
यह जनसंहार ऐसे समय हुआ है कि मूसिल का 90 फ़ीसद भाग दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद हो चुका है और इराक़ी सैनिकों के संरक्षण में आम लोग ताज़ा आज़ाद हुए सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं।
बुधवार को दाइश ने मूसिल में 800 साल पुरानी अन्नूरी मस्जिद को धमाके से उड़ा दिया। यह वही मस्जिद है जहां से दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी ने अपने बयान में जून 2014 में मूसिल शहर पर क़ब्ज़ा करने के बाद इस शहर को अपनी स्वयंभू ख़िलाफ़त की राजधानी घोषित किया था। इस मस्जिद की झुकी हुयी मीनार भी बुधवार के धमाके में ध्वस्त हो गयी। (MAQ/N)