मूसिल में नूरी मस्जिद को आज़ाद कराने के अभियान में 600 दाइशी मारे गए हैं
(last modified Fri, 30 Jun 2017 09:13:50 GMT )
Jun ३०, २०१७ १४:४३ Asia/Kolkata
  • मूसिल में नूरी मस्जिद को आज़ाद कराने के अभियान में 600 दाइशी मारे गए हैं

इराक़ में आतंकवाद विरोधी पुलिस प्रमुख का कहना है कि मूसिल की प्रसिद्ध जामा मस्जिद नूरी को आज़ाद कराने के अभियान में 600 से अधिक दाइशी आतंकवादी मारे गए हैं।

शुक्रवार को इराक़ी आतंकवाद विरोधी पुलिस के प्रमुख अब्दुल ग़नी अल-असदी ने कहा है कि दाइश के आतंकवादियों ने इराक़ी सैनिकों की प्रगति को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन मूसिल में उन्हें पूर्ण पराजय का सामना करना पड़ा।

याद रहे कि गुरुवार की शाम इराक़ के सरकारी टीवी ने मूसिल में दाइश के पतन का एलान कर दिया था, इस प्रकार दाइश की तथाकथित ख़िलाफ़त की राजधानी इस तकफ़ीरी आतंकवादी गुट के क़ब्ज़े से आज़ाद हो गई।

यह भी पढ़ें और सुनें: मूसिल से तथाकथित ख़िलाफ़त का अंत

इराक़ी प्रधान मंत्री ने भी एलान किया है कि मूसिल की नूरी मस्जिद के आज़ाद होने का मतलब, दाइश की पूर्ण पराजय है। msm

 

टैग्स