हैदर अलएबादी ने मूसिल में जीत का एलान किया
इराक़ी प्रधान मंत्री ने मूसिल में निर्णायक जीत का आधिकारिक रूप से एलान किया।
हैदर अलएबादी ने मूसिल में दाइश के आतंकियों के ख़िलाफ़ 8 महीने के अभियान के बाद तकफ़ीरियों के ख़िलाफ़ अंतिम जीत का एलान किया। यह इराक़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिसके अनेक इलाक़े तबाह हो चुके हैं।
इराक़ी प्रधान मंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में आया है, “इराक़ी सशस्त्र बल के मुख्य कमान्डर हैदर अलएबादी रविवार को आज़ाद हुए मूसिल शहर पहुंचे और निर्णायक जीत पर देश के वीर सपूतों और इराक़ी जनता को बधाई दी।”
उधर पुराने मूसिल शहर के एक भाग में सिकुड़ चुके आतंकियों पर मौत मंडरा रही है और किसी भी समय उनके सफ़ाये की ख़बर आ सकती है।
दूसरी ओर इराक़ी फ़ोर्सेज़ और आतंकियों के बीच भीषण झड़प से अपनी जान बचा कर जा रहे हज़ारों नागरिकों के बीच दाइश ने नक़ाबपोश महिला बामर भेजे हैं।
ग़ौरतलब है कि पूर्वी मूसिल के आज़ाद हुए इलाक़ों में अब तक 195000 नागरिक लौट चुके हैं। (MAQ/N)