सीरिया, आतंकियों के ठिकानों पर सेना का हवाई हमला जारी, आतंकियों को भारी नुक़सान
सीरियाई सेना के युद्धक विमानों ने उर्रसाल की पहाड़ियों पर आतंकवादियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है।
स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना के एक जानकार सूत्र ने बताया है कि सेना के युद्धक विमानों ने शनिवार दोपहर के बाद लेबनान की सीमा से लगी उर्रसाल की पहाड़ियों पर आतंकवादी गुटों के ठिकानों पर भीषण बमबारी की। इस हमले में आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट को भारी नुक़सान पहुंचने की सूचना है।
उर्रसाल की पहाड़ियां सीरिया और लेबनान की संयुक्त सीमा पर स्थित हैं और हालिया दिनों में आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट ने इस पर मोर्चे बना लिए हैं।
उर्रसाल की पहाड़ियों के लेबनानी भाग पर लेबनान की सेना और हिज़्बुल्लाह के जवान भी निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं।
सीरिया में संकट 2011 से देश के क़ानूनी राष्ट्रपति बश्शार असद की सरकार को गिराने के लिए सऊदी अरब, अमरीका और तुर्की सहित उसके घटकों के समर्थित आतंकवादियों के व्यापक हमले से आरंभ हुआ। (AK)