काबुल में इराक़ी एम्बेसी और पुलिस परिसर पर हमला
(last modified Mon, 31 Jul 2017 08:33:03 GMT )
Jul ३१, २०१७ १४:०३ Asia/Kolkata
  • 31 जुलाई 2017 को काबुल में विस्फोट के घटनास्थल पर अफ़ग़ान सुरक्षा बल के जवान पहुंचते हुए (एएफ़पी के सौजन्य से)
    31 जुलाई 2017 को काबुल में विस्फोट के घटनास्थल पर अफ़ग़ान सुरक्षा बल के जवान पहुंचते हुए (एएफ़पी के सौजन्य से)

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक हमलावर ने इराक़ी दूतावास के निकट धमाके किए।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस हमले का निशाना पुलिस परिसर और उसके क़रीब स्थित इराक़ी दूतावास था। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर फ़ायरिंग जारी थी। प्रवक्ता ने नाम ज़ाहिर न होने की शर्त पर बताया कि घटनास्थल से लोगों को निकाला जा रहा था क्योंकि हमला जारी था।

स्थानीय निवासियों और एएफ़पी के सूत्र के अनुसार, काबुल के दूतावासों के लिए विशेष क्षेत्र में सुबह 11 बजे के बाद फ़ायरिंग और ग्रेनेड के अलावा कम से कम 4 धमाके सुने गए।

रिपोर्ट मिलने तक किसी के हताहत या घायल होने की ख़बर नहीं थी।

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने अपनी प्रोपैगन्डा वेबसाइट ‘आमाक़’ पर इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी ली है। (MAQ/N)

 

 

टैग्स