पश्चिमी मूसिल में दाइश का हमला विफल, कई आतंकी ढेर
इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी की एक टुकड़ी ने सोमवार को पश्चिमी मूसिल के अलहज़र क्षेत्र में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के हमले को विफल बना दिया और हमलावरों को भारी नुक़सान पहुंचाया।
हश्दुश्शाबी ने एक बयान जारी करके कहा कि देश की पश्चिमी सीमाओं के आसपास सुरक्षा बेल्ट पूरी हो गयी है जबकि फ़ुरात नदी के मध्य भाग और दक्षिणी भाग में सुरक्षा की स्थापना हो गयी है।
इराक़ी सेना के एक सूत्र ने भी कहा है कि सीरिया से लगी इराक़ी सीमा के निकट स्थित अलक़ायम क्षेत्र के मरुस्थल में सेना के युद्धक विमानों ने दाइश के एक कारवां को निशाना बनाया जिसमें दाइश के 20 आतंकी मारे गये और बाक़ी फ़रार होने पर विवश हो गये। दाइश के आतंकियों का यह कारवां रवाह शहर की ओर जा रहा था।
इस सूत्र ने बताया कि इराक़ी युद्धक विमानों ने जार्डन से लगे इराक़ी सीमा पर तरीबील पास पर बारूदी सुरंग लगाते समय निशाना बनाया जिसमें दाइश के चार आतंकी मारे गये।
इराक़ी सैन्य सूत्र ने बताया है कि इराक़ी सेना ने दाइश के 1300 विदेशी आतंकियों को दक्षिणी मूसिल के हमाम अलील शहर में गिरफ़्तार कर लिया।
इससे पहले तलअफ़र सैन्य अभियान के कमान्डर अब्दुल अमीर रशीद यारल्लाह ने कहा था कि तलअफ़र की स्वतंत्रता के दौरान लगभग दाइश के दो हज़ार आतंकी मारे गये हैं। (AK)