इराक़, सुन्नी युवकों ने दाइश के हमले को नाकाम बनाते हुए एक तकफ़ीरी कमांडर को ढेर कर दिया
(last modified Mon, 11 Sep 2017 08:07:20 GMT )
Sep ११, २०१७ १३:३७ Asia/Kolkata
  • इराक़, सुन्नी युवकों ने दाइश के हमले को नाकाम बनाते हुए एक तकफ़ीरी कमांडर को ढेर कर दिया

इराक़ में सुन्नी मुस्लिम युवाओं ने मूसिल के निकट स्थित एक गांव पर दाइश के हमले को नाकाम बना दिया।

नैनवा में आतंकवाद विरोधी अभियान के कमांडर अहमद अलजबूरी ने बताया कि रविवार को सुन्नी क़बीलों के स्वयं सेवी बलों ने अलअज़बा गांव पर दाइश के हमले को नाकाम बना दिया।

दाइश के आतंकवादियों और सुन्नी युवाओं के बीच झड़प में दाइश का एक मुख्य कमांडर भी मारा गया।

इस बीच, इराक़ के वादी सलाब इलाक़े में सेना की कार्यवाही मं दाइश के 14 आत्मघाती हमलावर मारे गए हैं।

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आत्मघाती हमलावरों का युद्ध में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करता रहा है।

मूसिल और तलअफ़र की आज़ादी के बाद अब दाइश इराक़ में अंतिम सांसें ले रहा है और बहुत जल्दी यह पूरा देश इराक़ के नापाक वजूद से पाक हो जाएगा। msm

 

टैग्स