इराक़, अरबील के निकट पहुंची इराक़ी सेनाएं+फ़ोटो
(last modified Sat, 21 Oct 2017 05:26:30 GMT )
Oct २१, २०१७ १०:५६ Asia/Kolkata
  • इराक़, अरबील के निकट पहुंची इराक़ी सेनाएं+फ़ोटो

इराक़ के आतंकवाद निरोधक दस्ते शुक्रवार को करकूक शहर में पूर्ण रूप से शांति स्थापित करने के बाद उत्तरी इराक़ के अरबील प्रांत निकट पहुंच गये।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार करकूक और अरबील प्रांत के बीच बरदा नामक सीमावर्ती क्षेत्र में इराक़ी सेना के पहुंचते ही इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी के पीशमर्गा बलों ने रास्तों को बंद कर दिया और इराक़ी सेना की ओर फ़ायरिंग की।

दूसरी ओर पैट्रियाटिक यूनियन आॅफ़ कुर्दिस्तान की वरिष्ठ अधिकारी आला तालेबानी ने बल दिया है कि मसऊद बारेज़ानी द्वारा इराक़ की संयुक्त सेना पर हमले के आदेश का लक्ष्य, सांप्रदायिक मतभेदों को हवा देना, रक्तपात और इराक़ की केन्द्रीय सरकार से मुक़ाबले के लिए अमरीका के ग़ैर क़ानूनी हस्तक्षेप की भूमिका प्रशस्त करना है।

आला तालेबानी ने कहा कि उत्तरी इराक़ के अधिकतर विवादत क्षेत्र बिना किसी झड़प के इराक़ी सेना के हवाले कर दिए गये हैं।

इसी मध्य इराक़ के अलइत्तेजाह टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि बारेज़ानी के लड़ाकों ने आलतीन कूबरी शहर में इराक़ी सेना के जवानों पर मार्टर गोलों से हमला किया । इस क्षेत्र पर शुक्रवार की सुबह इराक़ी सुरक्षा बलों ने क़ब्ज़ा किया है। 

उधर इराक़ के स्वयं सेवी बलों के मीडिया सेन्टर ने मूसिल के सबसे बड़े डैम के निकट स्थित वाना क्षेत्र पर इराक़ की फ़ेडरल सेना के नियंत्रण की सूचना दी है। मूसिल डैम नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल के उत्तर में स्थित है और मूसिल तथा इराक़ के दूसरे शहरों की बिजली इसी डैम से सप्लाई होती है। (AK)

टैग्स