अब यूएई ने भी इस्राईल से अच्छे संबंधों की बात स्वीकार करते हुए अमरीका को बड़ा भाई बताया है
(last modified Mon, 20 Nov 2017 08:04:42 GMT )
Nov २०, २०१७ १३:३४ Asia/Kolkata
  • अब यूएई ने भी इस्राईल से अच्छे संबंधों की बात स्वीकार करते हुए अमरीका को बड़ा भाई बताया है

अब संयुक्त अरब इमारात ने भी स्वीकार कर लिया है कि इस्राईल से उसके अच्छे संबंध है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को यूएई के उप रक्षा मंत्री अब्दुल्लाह मोहम्मद अलहाशमी ने अमरीकी न्यूज़ एजेंसी डिफ़ेंस एंड एयरोस्पेस रिपोर्ट से बात करते हुए कहा है कि अबू ज़हबी और तेल-अवीव के संबंध दोस्ताना हैं और अमरीका बड़ा भाई होने की हैसियत से इस्राईल और यूएई के बीच टकराव नहीं होने देगा।

अलहाशमी का कहना था कि यूएई किसी भी हालत में इस्राईल के लिए ख़तरा नहीं है और इस्राईल भी यूएई के लिए ख़तरा नहीं है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही इस्राईल के ऊर्जा मंत्री युवल स्टाइनित्ज़ ने पहली बार रहस्योद्घाटन किया था कि इस्राईल के सऊदी अरब और अन्य अरब देशों के साथ गोपनीय संबंध हैं।

ईरान द्वारा आतंकवाद प्रभावित देशों विशेष रूप से सीरिया की मदद के कारण, अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब भड़के हुए हैं। msm

 

टैग्स