हिज़्बुल्लाह इस्राईल के मुकाबले में प्रतिरोधक बल हैः मिशल औन
(last modified Thu, 30 Nov 2017 03:28:32 GMT )
Nov ३०, २०१७ ०८:५८ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह इस्राईल के मुकाबले में प्रतिरोधक बल हैः   मिशल औन

मिशल औन ने कहा है कि लेबनानी हिज़्बुल्लाह को प्रतिरक्षा बल के रूप में देखते हैं।

लेबनान के राष्ट्रपति ने हिज़्बुल्लाह को जायोनी शासन के मुकाबले में एक प्रतिरोधक बल बताया है। मिशल औन ने बुधवार को एक साक्षात्कार में लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह को जायोनी शासन के मुकाबले में एक प्रतिरोधक बल के रूप में याद किया।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति ने हिज़्बुल्लाह को इस देश का जनता का आंदोलन बताया और कहा कि लेबनानी हिज़्बुल्लाह को प्रतिरक्षा बल के रूप में देखते हैं।

उन्होंने इस आंदोलन के आतंकवादी होने पर आधारित आरोप को निराधार बताया और कहा कि लेबनान की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने में हिज़्बुल्लाह ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और उसने देश के भीतर और बाहर आतंकवादियों का मुकाबला किया है।

लेबनान के राष्ट्रपति से जब यह पूछा गया कि साद हरीरी लेबनान के प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे या नहीं तो इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि पार्टियों और देश के भीतर और बाहर राजनीतिक बलों से किये जाने वाले विचार- विमर्श के परिणाम इस बात के सूचक हैं कि साद हरीरी के लेबनान के प्रधानमंत्री के पद पर बाक़ी रहने के संबंध में सहमति मौजूद है।

ज्ञात रहे कि चार नवंबर को साद हरीरी ने सऊदी अरब में लेबनान के प्रधानमंत्री के पद से त्याग पत्र दे दिया था और इसकी घोषणा सऊदी सूत्रों ने की थी जबकि साद हरीरी ने कहा है कि राष्ट्रपति मिशल औन की मांग पर उन्होंने अपने त्यागपत्र को विलंबित कर दिया है। MM

 

टैग्स