सीरिया पर अमरीका के हवाई हमलों का समर्थन रियाज़ और मनामा को महंगा पड़ेगा
(last modified Sun, 15 Apr 2018 12:41:29 GMT )
Apr १५, २०१८ १८:११ Asia/Kolkata
  • सीरिया पर अमरीका के हवाई हमलों का समर्थन रियाज़ और मनामा को महंगा पड़ेगा

दमिश्क़ ने अमरीका, फ़्रांस और ब्रिटेन के सीरिया पर हवाई हमलों के समर्थन के लिए सऊदी अरब और बहरैन की कड़ी निंदा की है।

रविवार को सीरिया के विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब की कड़ी निंदा करते हुए कहा, रियाज़ ने इस्लामी जगत से वहाबियों की ऐतिहासिक दुश्मनी के परिप्रक्ष्य में इस तरह का क़दम उठाया है और सीरिया पर हमले का समर्थन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, दमिश्क़ सरकार का कहना है कि वहाबी विचारधारा अगर सीरिया पर हमले का समर्थन करती है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है, इसलिए कि सीरिया में उसके हाथ कट चुके हैं और रियाज़ समर्थित जैशुल इस्लाम जैसे तकफ़ीरी गुटों को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है।

सीरियाई विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस तरह के घटिया क़दम की ज़िम्मेदारी आले सऊद पर है और इतिहास ने इसे अपने दामन में सुरक्षित कर लिया है।

इसी प्रकार सीरिया पर अमरीका और उसके घटक देशों के हमले के समर्थन के लिए बहरैन की भी आलोचना की गई है और कहा गया है कि इस तरह के समर्थन की कोई हैसियत नहीं है। msm

 

टैग्स