सऊदी अरबः अमरीका का समर्थन न रहे तो एक हफ़्ते में गिर जाएगी क़तर की सरकार
(last modified Wed, 25 Apr 2018 04:52:39 GMT )
Apr २५, २०१८ १०:२२ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरबः अमरीका का समर्थन न रहे तो एक हफ़्ते में गिर जाएगी क़तर की सरकार

अमरीका की ओर से किए जाने वाले अपमान को ख़ामोशी से सहन कर जाने वाली सऊदी अरब की सरकार क़तर पर अपना ग़ुस्सा निकाल रही है।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल अलजुबैर ने कहा कि यदि अमरीका क़तर का समर्थन करना बंद कर दे तो इस देश की सरकार एक हफ़्ते में गिर जाएगी।

जुबैर ने कहा कि सीरिया में अमरीका की सैनिक उपस्थिति का ख़र्च क़तर को उठाना चाहिए।

जुबैर ने कहा कि क़तर को चाहिए कि वह सीरिया से अमरीका के सैनिकों के बाहर निकलने से पहले ही अपने सैनिक वहां भेज दे।

क़तर की ओर से सऊदी विदेश मंत्री के इस धमकी भरे बयान पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। दोनों देशों के बीच पिछले कई महीनों से तनाव जारी है। सऊदी अरब ने इमारात, मिस्र और बहरैन के साथ मिलकर क़तर का बहिष्कार कर रखा है।

टैग्स