मूसिल में दाइश के आतंकवादी एक बार फिर संगठित हो रहे हैः मुक़्तदा सद्र
(last modified Wed, 21 Nov 2018 14:37:35 GMT )
Nov २१, २०१८ २०:०७ Asia/Kolkata
  • मूसिल में दाइश के आतंकवादी एक बार फिर संगठित हो रहे हैः मुक़्तदा सद्र

इराक़ में सद्र धड़े के प्रमुख मुक़्तदा सद्र ने देश की सरकार को इस बात से चेताया है कि मूसिल में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के आतंकी एक बार फिर से संगठित हो रहे हैं।

तसनीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ मूसिल, जिसको दाइश ने अपनी तथाकथित सरकार की राजधानी के तौर पर घोषित किया था, इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बलों ने दाइश के आतंकियों को वहां से मार भगाया था और मूसिल को उनके क़ब्ज़े से अपने नियंत्रण में ले लिया था। इराक़ के वरिष्ठ नेता एवं सद्र धड़े के प्रमुख मुक़्तदा सद्र का कहना है कि मूसिल एक बार फिर से दाइश के आतंकियों का अड्डा बनता जा रहा है। उन्होंने देश की सरकार को चेतावनी दी है कि समय रहते मूसिल में संगठित होते आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करके उनका पूर्ण रूप से सफ़ाया करे।

मुक़्तदा सद्र ने कहा है कि मूसिल शहर पर इस समय एक बार फिर से आतंक के ख़तरे मंडरा रहे हैं। उन्होंने इराक़ सरकार से मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके आतंकियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करके उन्हें मूसिल में संगठित होने से रोके।

उल्लेखनीय है कि इराक़ का मूसिल शहर तीन वर्षों तक तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के क़ब्ज़े में था। इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बलों ने वर्ष 2017 के अगस्त महीने में पूरी तरह से इस शहर को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद कराया था। (RZ)

 

टैग्स