नेतेनयाहू को ब्राज़ीलियों के विरोध का सामना करना पड़ा
ब्राज़ील की जनता ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामीन नेतेनयाहू और उनके परिवार की अपने देश की यात्रा का जमकर विरोध किया है।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामीन अपने परिवार के साथ दुनिया में प्रसिद्ध हज़रत ईसा मसीह पुतला देखने पहुंचे जहां उन्हें ब्राज़ील की जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।
ब्राज़ील का यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, बिनयामीन और उनके परिवार की यात्रा के कारण आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।
नेतेनयाहूद ने ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति जाएयर बोलसूनारो से मुलाक़ात के बाद इसी प्रकार दावा किया कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने उनसे कहा है कि वह ब्राज़ील का दूतावास शीघ्र ही तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित कर देंगे।
यह एसी स्थिति में है कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएयर बोलसूनारो ने शुक्रवार की नेतेनयाहू से अपनी मुलाक़ात में आंतरिक और विदेशी दबाव के भय से अपने दूतावास को तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के विवादित विषय को पेश करने बचते रहे।
सुरक्षा परिषद के 14 सदस्यों ने बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी स्वीकार करने के प्रस्ताव की निंदा की है और केवल अमरीका ने ही इस प्रस्ताव को वीटो किया है।
अमरीका के विवादित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 14 मई 2018 को एक ग़ैर क़ानूनी और फ़िलिस्तीनी विरोधी कार्यवाही करते हुए अपने देश के दूतावास को तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित कर दिया था। (AK)