दाइश की पराजय की घोषणा के बाद , अलबगदादी का क्या होगा?
सीरिया में आतंकवादी संगठन दाइश के अंतिम ठिकाने बागूज़ पर क़ब्ज़े के बाद कुर्द लड़ाकों ने इस आतंकवादी संगठन की पूर्ण पराजय की घोषणा कर दी है जिसके बाद ट्रम्प ने भी क्रेडिट लेते हुए दाइश को हराने का दावा किया है किंतु सवाल यह है कि यदि दाइश का अंत हो गया है तो उसका सरगना, अबूबक्र अलबगदादी का क्या हुआ?
क़तर की अलअरबी अलजदीद वेबसाइट ने एक सदंर्भ में अपनी एक विस्तृत रिपोर्ट में लिखा है कि हाांलाकि हज़ारों चरमपंथियों ने अपने परिवारों के साथ, कुर्द लड़ाकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है किंतु अभी तक इस खतरनाक गिरोह के सरगना अबूबक्र अलबगदादी के बारे में कोई सूचना नहीं है।
कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि दाइश के कुछ सरगना, बागूज़ पर सैनिक कार्यवाही से पहले वहां मौजूद थे किंतु हमले के बाद उनका क्या बना इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। यह कहना कठिन है कि दाइश के यह सरगना अलबागूज़ में मारे गये या फिर भारी रक़म देकर वह कुर्दों से अपनी जान बचाने में सफल हो गये। इस प्रकार की संभावनाओं के मध्य यह भी खबर है कि दाइश के कुछ महत्वपूर्ण सरगना और विदेशी सदस्य , फुरात नदी के पूर्वी तट पर और बागूज़ के निकट एक गुफा में छुपे हैं और किसी भी दशा में बाहर निकलने पर तैयार नहीं हैं। गठबंधन सेना ने गुफा के आस पास बमबारी भी और गुफा में धुंआ पैदा करने वाले बम भी मारे किंतु गुफा से कोई बाहर नहीं निकला।
अस्ल में कोशिश यह की जा रही है कि गुफा को पूरी तरह से तबाह न किया जाए क्योंकि यह भी कहा जा रहा है कि गुफा में दाइश के सरगना कई बंधकों के साथ गये छुपे हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि उस गुफा में दाइश का सरगना अबूबक्र बगदादी भी है या नहीं?
अलबगदादी के बारे में परस्पर विरोधी समाचार मिल रहे हैं और कुछ सूत्रों का तो यह भी कहना है कि वह सीरिया के इराक़ के अलअंबार प्रान्त भाग चुका है जहां अमरीकी छावनी है जबकि कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह मारा जा चुका है। अमरीकी मीडिया का मानना है कि अलबगदादी जीवित है और इराक़ में कहीं छुपा है।
अमरीका ने अलबगदादी के बारे में खबर देने वाले के लिए दो करोड़ पचास लाख डालर , इनाम की घोषण की है।
अबगदादी सन 2014 में इराक के मोसिल नगर में खुल कर सामने आया था और उसका अंतिम आडियो मैसेज अगस्त 2019 में सामने आया था।
आतंकवादी संगठनों के विशेषज्ञ, हिशाम अलहाशमी ने फ्रांस प्रेस से एक वार्ता में बताया है कि अलबगदादी के केवल तीर बाडी गार्ड हैं एक उसका भाई जुमा , जो उससे बड़ा है, दूसरा उसका ड्राइवर अब्दुल्लतीफ अलजबूरी जो वास्तव में उसका बचपन का दोस्त है और तीसरा सऊद अलकुर्दी है जो उसके संदेश इधर उधर करता है।
दाइश के अंत की औपचारिक घोषणा तो कर दी गयी है किंतु सूत्रों के अनुसार इस के सदस्य सीरिया और इराक़ के कई क्षेत्रों में उपस्थित हैं और कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि अमरीका , दाइश के लगभग एक हज़ार लड़ाकों को इराक़ में प्रशिक्षण दे रहा है। (Q.A.)