यमनी सेना ज़बरदस्त जवाबी कार्यवाही, सऊदी गठबंधन के 54 सैनिक ढेर
(last modified Mon, 22 Apr 2019 05:53:29 GMT )
Apr २२, २०१९ ११:२३ Asia/Kolkata
  • यमनी सेना ज़बरदस्त जवाबी कार्यवाही, सऊदी गठबंधन के 54 सैनिक ढेर

यमनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यमनी सेना के हमले में 9 सऊदी सैन्य अधिकारी और गठबंधन के 45 अन्य सैनिक मारे गये।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना प्रवक्ता यहिया सरीअ ने बताया कि यह सैनिक यमनी सेना की मीज़ाइल यूनिट के रविवार की सुबह सऊदी अरब के जीज़ान में स्थित पश्चिमी तुआल की सैन्य छावनी पर हुए हमले में मारे गये। यमनी सेना ने इस हमले में बद्र-4 बैलेस्टिक मीज़ाइल का प्रयोग किया था।

यहिया सरीअ ने कहा कि सेना की इस कार्यवाही में दसियों की संख्या में सऊदी सैनिक घायल हुए।

इससे पहले यमनी सेना ने रविवार की रात अलहुदैदा में "16 किलोमीटर" नामक क्षेत्र में सऊदी गठबंधन के जासूसी ड्रोन विमान मार गिराया।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब अमरीका, यूएई और कई दूसरे देशों के समर्थन से मार्च 2015 से यमन पर हमले कर रहा है। इसी तरह उसने यमन की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है। सऊदी शासन और उसके घटकों के यमन पर 4 साल से ज़्यादा समय से जारी हमलों में अब तक, हज़ारों आम नागरिक हताहत हुए और इस देश की मूल रचनाओं का बड़ा भाग तबाह हुआ  लेकिन वीर यमनी जनता के प्रतिरोध के सामने सऊदी शासन अब तक अपना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। (AK)

टैग्स