रोनाल्डो ने फ़िलिस्तीनियों की मदद के लिए 15 लाख डॉलर दान किए, जानिये अब तक कितनी बार वह ऐसा कर चुके हैं
(last modified Sat, 18 May 2019 09:26:38 GMT )
May १८, २०१९ १४:५६ Asia/Kolkata
  • 20 अप्रैल 2019 को जुवेन्टस के फ़ार्वर्ड क्लब की लगातार 8वीं जीत पर रोनाल्डो अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए (एएफ़पी के सौजन्य से)
    20 अप्रैल 2019 को जुवेन्टस के फ़ार्वर्ड क्लब की लगातार 8वीं जीत पर रोनाल्डो अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए (एएफ़पी के सौजन्य से)

पीड़ित फ़िलिस्तीनियों की मदद के लिए फ़ुटबॉल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने 15 लाख डॉलर का दान किया।

पुर्तगाल के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी के फ़िलिस्तीनियों की पीड़ा को कम करने के लिए 15 लाख डॉलर दान किया।

उन्होंने पवित्र रमज़ान के दौरान यह राशि फ़िलिस्तीनियों को दान की है।

इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल की बर्बरता की कई बार निंदा कर चुके हैं।

वर्ष 2012 में रोनाल्डो ने फ़िलिस्तीनी बच्चों के लिए फ़न्ड इकट्ठा करने के लिए, योरोप के सर्वश्रेष्ठ फ़ारवर्ड खिलाड़ी के रूप में मिलने वाले गोल्डन बूट की निलामी की थी और उससे प्राप्त पैसे दान कर दिए थे।

इसके अगले साल यानी 2013 में पुर्तगाल-इस्राईल के बीच मैच की समाप्ति पर जो 2014 के फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह पाने के लिए क्वालिफ़ाइंग मैच था, रोनाल्डो ने इस्राईली खिलाड़ी से अपनी शर्ट बदलने से मना कर दिया था।

ग़ौरतलब है कि इस्राईल ने जून 2007 से ग़ज़्ज़ा पट्टी की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है। नाकाबंदी की वजह से ग़ज़्ज़ा पट्टी में अभूतपूर्व स्तर पर निर्धनता व बेरोज़गारी व्याप्त है। फ़िलिस्तीनी नाकाबंदी के ख़िलाफ़ और 1948 में इस्राईल के वजूद में आने के समय से बेवतन हुए फ़िलिस्तीनियों की वतन वापसी की मांग को लेकर हर हफ़्ते ग़ज़्ज़ा की सीमा पर रैली निकालते हैं।

30 मार्च 2018 से जबसे ग़ज़्ज़ा पट्टी में अतिग्रहण के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरु हुए हैं, उस समय से इस्राईली सैनिकों के हाथों 270 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद और 16000 से ज़्यादा घायल हुए हैं। (MAQ/N)

 

टैग्स