सऊदी अरब, शाही अंगरक्षक की मौत के बाद भी परिवार को चैन नहीं, विदेश यात्रा पर लगी रोक
(last modified Mon, 07 Oct 2019 19:01:09 GMT )
Oct ०८, २०१९ ००:३१ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, शाही अंगरक्षक की मौत के बाद भी परिवार को चैन नहीं, विदेश यात्रा पर लगी रोक

सऊदी क्राउन प्रिंस बिन सलमान ने सऊदी नरेश के मारे गये शाही अंगरक्षक के पूरे क़बीले पर देश से बाहर निकलने की रोक लगा दी है।

सऊदी सरकार के प्रसिद्ध आलोचक मुजतहिद ने अपने एक ट्वीट में कहा कि क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के आदेश से शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के पर्सनल अंगरक्षक अब्दुल अज़ीज़ अलफ़ग़म के क़बीले के सरदार पर देश से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के पर्सनल अंगरक्षक अब्दुल अज़ीज़ अलफ़ग़म की पिछले सप्ताह हत्या कर दी गयी थी। मुजतहिद ने कहा कि अब्दुल अज़ीज़ अलफ़ग़म के मतीर क़बीले ने, अलफ़ग़म की हत्या की जांच के लिए एक बैठक बुलाई थी किन्तु सऊदी सुरक्षा बलों ने उन्हें इस काम से रोकने के लिए उन पर हमला कर दिया।

मुजतहिद ने कहा कि सऊदी सुरक्षा कर्मी जिन्हें बिन सलमान ने भेजा था, मतीर क़बीले को उनके मक़सद से रोक नहीं सके।

सऊदी आलोचक ने इससे पहले भी अपने एक ट्वीट में फ़ाश किया  कि सऊदी बादशाह के व्यक्तिगत अंगरक्षक अब्दुल अज़ीज़ अलफ़ग़म की हत्या सुनोयोजित थी जिस पर बिन सलमान के आदेश से अमल हुआ है।

सऊदी सूत्रों ने पिछले रविवार को सऊदी बादशाह के पर्सनल अंगरक्षक अब्दुल अज़ीज़ की हत्या की सूचना दी थी। (AK)

टैग्स